कोरबा,12 अक्टूबर । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला कोरबा में जब से नियुक्ति हुई तब से आज पर आज पर्यंत एक ही शाखा में पदस्थ रहे अरुण कुमार दुबे जोकि विभाग के निर्माण शाखा प्रभारी रहे उनकी क्रिया प्रकोप देकर जनप्रतिनिधि सहित विभाग के आला अधिकारी असंतुष्ट रहे साथ ही उनके द्वारा विगत 4 वर्ष पूर्व निर्माण शाखा में करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचारी की शिकायत हुई थी फल स्वरुप जांच के दौरान शिकायत पाया गया था और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया था ।
लेकिन ऊंची पहुंच के साथ ही अच्छा खासा चढ़ावा चढ़ा कर पुनः बहाल होकर निर्माण शाखा के प्रभारी बने रहे गत दिनों अवर सचिव अनुसूचित जाति जनजाति विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास विभाग जिला कोरबा से सहायक आयुक्त कार्यालय आदिवासी विकास विभाग जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही स्थानांतरण कर दिया गया है उक्त स्थानातरण पर को लेकर विभाग में चर्चा कि विषय है की इनके द्वारा पूर्व में की गई निर्माण शाखा में भ्रष्टाचारी के कारण उनका स्थानांतरण हुआ है राज्य शासन इनकी क्रियाकलापों को लेकर देर से ही लेकिन इनके प्रति ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए।
इन्हें स्थानांतरित कर दिया गया है इस संबंध में मनीराम जागड़े युवा नेता के द्वारा जिला प्रशासन सहित राज्य शासन को भी पत्र व्यवहार किया गया था कि अरुण कुमार दुबे को तत्काल प्रभाव से जिला से अन्यत्र करते हुए इनके प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए।
[metaslider id="347522"]