भारत ने उच्च शिक्षा पर भारत-नॉर्वे संयुक्त कार्यदल की छठी बैठक की मेजबानी की

नई दिल्ली ,12अक्टूबर। भारत ने 11 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली में ‘उच्च शिक्षा पर भारत-नॉर्वे संयुक्त कार्यदल’ की छठी बैठक की मेजबानी की। बैठक की अध्यक्षता भारत की ओर से सुश्री नीता प्रसाद, संयुक्त सचिव, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, शिक्षा मंत्रालय और नार्वे की ओर से सुश्री एनी लाइन वोल्ड, महानिदेशक, शिक्षा और अनुसंधान मंत्रालय ने की। भारत में नॉर्वे के राजदूत ने भी इस बैठक में भाग लिया।

यह भी पढ़े:-Vande Bharat Express Train: सवा पांच घंटे में पहुंचेंगे हिमाचल से दिल्‍ली, PM कल ऊना में दिखाएंगे हरी झंडी

25 अप्रैल 2022 को भारत और नॉर्वे के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) के कार्यान्वयन की निगरानी और देखरेख के लिए ही उपर्युक्‍त संयुक्त कार्यदल का गठन किया गया था। दोनों पक्षों ने वर्ष 2014 में हस्ताक्षरित पिछले भारतनॉर्वे एमओयू के दायरे में रहकर तैयार किए गए भारतनार्वे सहयोग कार्यक्रम के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की और इसके साथ ही दोनों पक्षों ने समग्र उच्च शिक्षा नीति एवं प्राथमिकताओं, विद्यार्थि‍यों/संकाय के एक-दूसरे के यहां प्रवेश अथवा आने-जाने और कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग पर विचार-विमर्श किया।