डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में संभाग स्तरीय खेल स्पर्धा का समापन

कोरबा,12 अक्टूबर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का रंगारंग समापन संपन्न हुआ। खेल समापन में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, डीएवी क्षेत्रीय निर्देशक प्रशांत कुमार, मेयर कोरबा राज किशोर प्रसाद, चेयरमेन आफ म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन श्याम सुंदर सोनी, सहायक क्षेत्रीय निर्देशक सी एम पांडे,क्लस्टर प्रभारी श्रीमती मनीषा अग्रवाल, प्राचार्य डॉ श्रीमती राज रेखा शुक्ला एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे। खेल समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुत किया गया।

यह भीं पढ़े:-करवाचौथ से पहले किडनी देकर बचाई पत्नी की जान, महिला 22 साल से किडनी की समस्या से पीड़ित…

22 स्कूल के लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। मुख्य अतिथि एवं डीआरओ ने खेल प्रतियोगिता का समापन करते हुए सभी जिलों के बच्चों को उत्साहित किए उन्होंने सभी बच्चों को अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए खेल से हमारे मानसिक शारीरिक व बौद्धिक आदि सभी गुणों का विकास होता है। यही एक ऐसा समय होता है जो हमें अपने किए हुए कार्यों को और गति व समृद्ध बनाते हैं। खेलों में चैंपियनशिप डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर ने जीती । उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल गेवरा रहे, एकल स्पर्धा में बालिका पुष्पा सिहाग डीएवी पब्लिक स्कूल गेवरा बालक रौनीत टोप्पो ने जीती।