कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं

बालोद ,12अक्टूबर। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आम लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों और समस्याओं को सुना। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात करने पहुॅचे थे। कलेक्टर ने उनके मांगों एवं समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उसके निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से जनदर्शन में पहुॅचे लोग काफी प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। इस दौरान डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भुरकाभाट निवासी दिव्यांग सुखदेव सिन्हा ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने की मांग की। बालोद विकासखण्ड के ग्राम लिमोरा निवासी श्रीमती यशोदा बाई ने विधवा पेंशन दिलाने, डौण्डीलोहारा निवासी किशोर कुमार रजक ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, लिमोरा निवासी कु. छबिला ठाकुर ने अपनी योग्यता अनुसार सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक के पद पर संविदा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। 

यह भीं पढ़े:-नए स्वरूप व जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित होगा जिला मुख्यालय का ‘कृष्ण कुंज‘