RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर अमल

0.दिल्ली से आई रोड डॉक्टर कर रही गड्ढों की मलहम-पट्टी

0.रात 10 बजे के बाद शुरू होता है काम

0.छोटे बड़े करीब 2 हजार वर्गफीट गड्ढों की अब तक हुई मरम्मत

0.मशीन के अलावा मजदूरों से भी कराई जा रही सड़कों की मरम्मत

रायपुर, 10 अक्टूबर | कलेक्टर्स कॉफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सड़के के गड्ढो को जल्द से जल्द भरकर सड़कों को आने-जाने के लायक बनाने के निर्देंश पर रायपुर निगम क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर अमल शुरू हो गया है। नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों की मरम्मत दिल्ली से आई रोड डॉक्टर मशीन से की जा रही है। रात 10 बजे के बाद सड़कों पर टैªफिक का दबाव कम होने पर इस रोड डॉक्टर मशीन से गड्ढों को भरकर मलहम-पट्टी का काम तेजी से किया जा रहा है। इस मशीन से अब तक करीब 2 हजार वर्गफीट गड्ढों की फीलिंग कर दी गई है। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे गड्ढों के फिलिंग के काम की स्वयं ही मॉनिटरिंग कर रहें हैं। इसके साथ ही निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी ने काम में तेजी लाने के लिए रोड डॉक्टर मशीन के अलावा मैनुअल पद्धति से भी सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं।

रायपुर नगर निगम द्वारा अभी स्टेशन रोड, तेलघानी नाका, राठौर चौक के आसपास की सड़कों में हुए गड्ढों को इस मशीन से भरा जा रहा है। आज रात निवेदिता स्कूल के आसपास में काम किया जाएगा। रोड डॉक्टर मशीन का आकार विशालकाय कटेंनर की तरह है। इस वजह से दिन में लोगों को आने-जाने में असुविधा से बचाने के लिए सड़कों के गड्ढे रिपेयरिंग का काम रात 10 बजे से किया जा रहा है। इस मशीन की गैस की पाइप लाइन की मदद से खराब हुई सड़क को 140 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर पिघलाया जाता है। यह काम ठीक उसी तरह का होता है, जैसे पहिये के टायर का पंचर बनाने से पहले पंचर वाली जगह को घिसा जाता है। गर्म होने से आसपास का मटेरियल खराब नहीं होता, बल्कि उसका उपयोग कर लिया जाता है। इसके बाद जरूरत के अनुसार गड्ढे में इसी मशीन से और मटेरियल भरा जाता है। गड्ढा होने की वजह से आसपास की सड़क भी थोड़ी ऊपर नीचे हो जाती है। मशीन इसकी भी रिपेयरिंग कर देती है। फिलहाल एक ही मशीन से कार्य किया जा रहा है। दूसरी मशीन भी जल्द आनेवाली है। इससे कार्य की रफ्तार बढ़ जाएगी। इसी के साथ ही फाफाडीह क्षेत्र में मैनुअल पद्धति से भी गड्ढों को भरा जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]