दंतेवाड़ा, 10 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी आर पुजारी के निर्देश पर आज जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समुदाय में कार्य करने वाली मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिन को मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारियां दी गई। जिला नोडल अधिकारी डॉ देश दीपक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि समुदाय स्तर पर इस प्रकार की मानसिक संबंधी परेशानियां होने पर उसे छुपाने की बजाए साझा करके इस प्रकार की परेशानी से बचा जा सकता है।
अधिकतर यह देखा गया है कि यदि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है तो वह स्वयं को अकेला कर अपनी परेशानियां किसी से साझा नहीं करता। उक्त कार्यशाला में सभी को इस प्रकार के व्यक्ति की पहचान कर उसे जिला चिकित्सालय के स्पर्श क्लिनिक में भेजने की सलाह दी गई। सभी विकास खंडों में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ राजेश राय, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव यूनिसेफ, जिला सलाहकार डॉ पायल मिश्रा, मानस फाउंडेशन से पार्वती नायर एवं जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ चिकित्सक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]