RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ की झोली में आया एक और पदक, कौशल नंदिनी ठाकुर ने रजत पदक जीत कर बढ़ाया प्रदेश का मान

रायपुर,10अक्टूबर। गुजरात के अहमदाबाद में खेले जा रहे 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की झोली में एक और पदक मिला है। 36वें नेशनल गेम्स में सोमवार को के 22 वें दिन कयाकिंग के, के-वन 500 मीटर इवेंट में कौशल नंदिनी ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया।इस रजत पदक को मिलाकर 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का यह 11 वां पदक है।

छत्तीसगढ़ की उभरती हुई कयाकिंग खिलाड़ी नंदिनी ठाकुर की इस सफलता के लिए प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री उमेश पटेल, के साथ छत्तीसगढ़ केनोइंग-कयाकिंग संघ के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया, कार्यकारी अध्यक्ष रोहित काले, महासचिव अभिजीत मिश्रा, भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग संघ के सह सचिव और इन खेलों में प्रदेश की ओर से टेक्निकल ऑफिसर प्रशांत सिंह रघुवंशी, सीडीएम अतुल शुक्ला, डिप्टी सीडीएम रुपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई देते हुए आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]