मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्याक्ष राजेन्द्र धीवर को फोन से धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर, 09 अक्टूबर (वेदांत समाचार) I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.10.2022 को प्रार्थी राजेन्द्र धीवर पिता स्व. मोहित राम धीवर उम्र 41 साल निवासी सीपत, थाना सीपत, जिला बिलासपुर द्वारा थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी वर्तमान में मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ का उपाध्याक्ष है जो अज्ञात व्यक्ति मोबाईल नंबर 8234036958 से इसके मोबाईल नंबर 9993033800 में इसे तथा इसके परिवार वालों को गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की व एक्सीडेंट कर खत्म कर देने की धमकी दी है।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सम्पूर्ण जानकारी श्रीमान उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर (भापुसे) को दी गई जिनके निर्देशन पर आरोपी की तत्काल गिरफतारी करने हेतू निर्देश प्राप्त होने पर एवं अ.पु.अ. (ग्रामीण), राहुल देव शर्मा एवं न.पु.अ. (आईयूसीएसी) सी. डी. लहरे के मार्गदर्शन में टीम तैयार किया गया जो प्रकरण में विवेचना के दौरान जिस नंबर से धमकी दिया गया था उस नंबर का कॉल विवरण सायबर सेल बिलासपुर से प्राप्त कर सिम नंबर 8234036958 का धारक अभिषेक सूर्यवंशी निवासी सीपत को पूछताछ किया गया जो अपना सिम को गुम जाना बताया, जो कॉल डिटेल के आधार पर से आरोपी शुभम रात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त सिम को 4-5 दिन पहले अपने घर के सामने रोड पर पाना बताया तथा इसके नाम पर सिम के नहीं होने से अपना पहचान छिपाते हुए प्रार्थी को मोबाईल से कॉल कर घटना कारित करना स्वीकार किया, जो घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाईल को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी :- 1. शुभम कुमार रात्रे पिता कमल रात्रे उम्र 24 साल निवासी ग्राम सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)I


विशेष योगदान : निरीक्षक हरिशचंद टाण्डेकर, उपनिरीक्षक राकेश पटेल, प्र. आर. उमाशंकर राठौर, आरक्षक विनोद केवट, दिनेश कर्ष, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, का विशेष योगदान रहा।