ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं ये 2 एसेंशियल ऑयल, रूखी त्वचा होगी गायब

ड्राई-फ्लैकी स्किन दिखने में तो खराब लगती ही है, साथ ही इसके कारण कई तरह की परेशानी भी होती है। इस तरह की स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं। इसके लिए सबसे आसान है घर में बने एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना। यहां दो तरह के एसेंशियल आयल के बारे में बताया गया है। दोनों में से किसी एक को आप अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं और ड्राई स्किन से छुटकारा भी पा सकते हैं। 

1) गुलाब से कैसे बनाएं एसेंशियल ऑयल

– एक सॉस पैन में कुछ इंच पानी उबाल लें और एक तरफ रखें।

– कांच के जार में एक कप तेल डालें। इसके लिए बिना खुशबू वाला ऑयल इस्तेमाल करें।

– जैतून का तेल अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

– एक कप गुलाब की पंखुडि़यों को कुचलें या पीसें और तेल में डालें।
 
– पंखुड़ियों को कोट करने के लिए जार को चारों ओर घुमाएं, लेकिन हिलाएं नहीं।

– जार को ढककर गर्म पानी में डाल दें। तेल को गर्म करने से गुलाब की पंखुडियों को महक छोड़ने में मदद मिलेगी। 

– जब पानी ठंडा हो जाए, तो आप जार को धूप में ले जा सकते हैं। इसे कम से कम 24 घंटे के लिए गर्म जगह पर रहने दें।

2)  नींबू से कैसे बनाएं एसेंशियल ऑयल 

–  इसे बनाने के लिए कुछ नींबू को अच्छे से धोएं और सुखा लें। 

– फिर इसके छिलके को अच्छे से छील लें। इसे पीले भाग को ही निकालकर अलग करना है। 

-अब पानी को गर्म करें और फिर आंच को स्लो करें। 

– एक कटोरे में नींबू के छिलकों को निकालें और इसमें नारियल के तेल को मिलाएं। 

– अब गर्म पानी में इस कटोरे को रखें और धीमी आंच पर 2 से 3 घंटे के लिए बॉइल होने दें। 

– अब इन छिलकों को ठंडा होने के लिए  कुछ देर के लिए रख दें। 

– इन छिलकों को छानें और तेल को अलग करें। 

– नींबू से बना एसेंशियल ऑयल तैयार है। कांच के बर्तन में स्टोर करें और ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इसे अप्लाई करें।  

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]