चोरी गई मोटरसाइकिल पल्सर सहित आरोपी गिरफ्तार बरामद, कर्ज चुकाने वारदात को दिया अंजाम

महासमुंद, 09 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने एवं आरोपी के गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। दिनांक 05.10.2022 को प्रार्थी नरेश कुमार नाग पिता नरपति नाग निवासी रामसागरपारा पिथौरा द्वारा थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 04-05.10.2022 की रात्रि घर के आंगन में अपनी नई पल्सर मोटरसाइकिल लाल काला रंग क्रमांक CG 06 GX 0377 को खड़ा कर रखा था जो सुबह देखा तो कोई अज्ञात चोर उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया है कि सूचना पर पिथौरा थाना में अपराध क्रमांक 242/2022 धारा 457, 380 भादवि दर्ज किया जाकर आरोपी व चोरी गए मोटरसाइकिल के विवेचना पता तलाश में लिया गया।

अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा प्रेमलाल साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, प्रकरण के विवेचनाधिकारी प्रधान आरक्षक 23 मुकेश साहू व स्टॉफ आरोपी पता तलाश में जुट गए की मुखबिर सूचना पर दिनांक 08.10.2022 को प्रकरण में चोरी गए मोटरसाइकिल पल्सर CG 06 GX 0377 को आरोपी नीरज तांडी पिता स्व राजू तांडी 24 साल निवासी रामसागरपारा पिथौरा के कब्जे से बरामद किया गया।। अभियुक्त नीरज तांडी को दिनांक 08.10.2022 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड लिया गया। सम्पूर्ण कारवाही में निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, प्रधान आरक्षक मुकेश साहू, आरक्षक घनश्याम निराला, मिहिर बीसी, उमेश साहू, का उत्कृष्ठ कार्य रहा।