CM भूपेश ने दिए कलेक्टरों को निर्देश, गंगरेल में बनेगा आइलैंड, पर्यटन स्थलों में होगी रुकने की व्यवस्था.

रायपुर, 09 अक्टूबर   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर के न्यू सर्किट हाउस कलेक्टर कांफ्रेंस चल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में पर्यटन को लेकर सभी कलेक्टरों को कई निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि, राम वन गमन परिपथ में जुड़े आवासीय व्यवस्था होनी चाहिए। आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा।

पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए रात में रुकने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी है। इसके साथ उन्होंने धमतरी जिले में स्थित गंगरेल डैम में आइलैंड विकसित करने कहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]