करतला : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा घाटाद्वारी का नाई-धोबी दुकान, सरपंच-सचिव बदले पर नही सुधार सके व्यवस्था

कोरबा/करतला, 08 अक्टूबर । जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकारी राशि का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है इसका उदाहरण करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत घांठाद्वारी में देखा जा सकता है। जहाँ नाई-धोबी दुकान भवन के लिए दुकान तो बना दिया गया लेकिन शटर नही लगने के कारण दुकान का लाभ आम जनता को नही मिल पा रहा है। इस दौरान2 सरपंच और सचिव बदल गए परंतु भवन निर्माण पूर्ण कराने किसी ने कवायद नही किया।

पिछले 15 सालों से दुकान का निर्माण हो चुका है लेकिन निर्माण एजेंसी को दरवाजा लगाने की फुर्सत नही मिली जिसके कारण दुकाने खण्डहर में तब्दील होती जा रही है। अब स्थिति यह है कि दुकान असमाजिक तत्वों के काम आ रहा है जहाँ शराबखोरी के साथ ही अन्य अनैतिक गतिविधियां सम्पन्न की जा रही है। ग्रामीणों ने सोचा था कि दुकान का पूर्ण रूप से निर्माण होने के बाद रोजगार का एक साधन मिल जाएगा लेकिन ऐसा नही हो सका। स्थानीय प्रशासन भी दुकान में दरवाजा लगाने को लेकर गम्भीर नही है जिससे सरकारी राशि के दुरूपयोग से इंकार नही किया जा सकता।