ABVTPS में नए कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने कार्यभार संभाला



जांजगीर 07 अक्टूबर । अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा में नए कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। इसके पहले वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व में कार्यपालक निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। निवर्तमान मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने नए कार्यपालक निदेशक का पुष्पगुच्छ स्वागत कर उन्हें कार्यभार सौंपा। गौरतलब है कि एचएन कोसरिया का पिछले दिनों पॉवर कंपनी मुख्यालय रायपुर में स्थानांतरण हो चुका है।


कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री बंजारा ने विद्युत संयंत्र की कोर टीम की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने आश्वास्त किया है कि विद्युत संयंत्र की टीम एक अच्छे वातावरण में मिलजुलकर उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेगी। श्री बंजारा को अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठन के पदाधिकारी एवं ठेकेदारों ने मुलाकात कर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।


श्री बंजारा को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में 33 वर्ष का लंबा अनुभव है। वे वर्ष 1987 में मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक हैं। इसके बाद उन्होंने एमटेक भी किया लेकिन उन्हें बीच में ही बीएचईएल में निुयक्ति मिल गई तो उन्होंने एक साल वहां भी सेवाएं दी हैं। मप्र. विद्युत मंडल में उनकी पहली नियुक्ति वर्ष 1989 में कोरबा पूर्व में हुई थी। श्री बंजारा ने वर्ष 2001 से करीब डेढ़ साल तक ऊर्जा मंत्री के निजी स्थापना में भी कार्य किया है। श्री बंजारा वर्ष जनवरी 2015 में मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत होकर पीजीटीआई कोरबा पूर्व में सेवा दे रहे थे। उन्होंने तीन साल तक कोरबा ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में भी सेवाएं दी हैं। श्री बंजारा सितंबर 2020 से 6 अक्टूबर 2022 तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व में कार्यपालक निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। पिता एचसी बंजारा व माता क्रांति बंजारा के आशीर्वाद से श्री बंजारा को जीवन में शिक्षा, सफलता व सुसंस्कार मिले हैं। उनकी धर्मपत्नी निवेदिता बंजारा शिक्षा विभाग में सेवा दे रहीं हैं। उनकी एक बिटिया सिया है। वह कक्षा 4 की छात्रा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]