करवाचौथ पर फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में ग्रेसफुल लुक पाने के लिए फॉलो करें ये बेसिक टिप्स

करवाचौथ पर क्या आप रेड, पिंक सॉलिड कलर से अलग किसी डिफरेंट स्टाइल की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको फ्लोरल प्रिंट ड्रेस ट्राई करनी चाहिए। आजकल फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है। आपको इस प्रिंट की साड़ी, सलवार-सूट, अनारकली कुर्ता जैसी कई ड्रेसेस मिल जाएंगी। आपको यह ड्रेसेस ट्राई करने से पहले कुछ बेसिक स्टाइलिंग टिप्स भी जान लेने चाहिए। इससे आपका लुक काफी ग्रेसफुल नजर आएगा। 

करवाचौथ पर क्या आप रेड, पिंक सॉलिड कलर से अलग किसी डिफरेंट स्टाइल की तलाश में हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आपको फ्लोरल प्रिंट ड्रेस ट्राई करनी चाहिए। आजकल फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में है। आपको इस प्रिंट की साड़ी, सलवार-सूट, अनारकली कुर्ता जैसी कई ड्रेसेस मिल जाएंगी। आपको यह ड्रेसेस ट्राई करने से पहले कुछ बेसिक स्टाइलिंग टिप्स भी जान लेने चाहिए। इससे आपका लुक काफी ग्रेसफुल नजर आएगा। 

ब्राइडल दुपट्टा 
वैसे, तो हर एक मैरिड वुमन के पास शादी की चुन्नी होती ही है, जो हर त्योहार या ट्रेडिशनल फंक्शन में ओढ़ी जाती है। आपका ब्राइडल दुपट्टा फ्लोरल प्रिंट आउटफिट के साथ बहुत ही प्यारा लगेगा। 

फ्लोरल प्रिंट चोली/ब्लाउज 
आप अगर लहंगा-चोली पहन रहे हैं या फिर ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ वेलवेट या सिल्क साड़ी को टीमअप कर सकते हैं। 

एथनिक श्रग 
फ्लोरल प्रिंट साड़ी या फिर कुर्ते के साथ लॉन्ग श्रग भी काफी डिफरेंट लुक देगा। याद रखें कि फ्लोरल प्रिंट आउटफिट के साथ आपका श्रग सॉलिड कलर ही होना चाहिए, जिससे कि आपका लुक ज्यादा इम्प्रेसिव लगे। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]