Nobel Peace Prize 2022: नोबल प्राइज कमिटी ने तमाम चर्चाओं के बीच शुक्रवार को शांति के लिए दिए जाने वाले नोबल पीस प्राइज का ऐलान कर दिया है. यह पुरस्कार मानवाधिकार वकील एलेस बियालियात्स्की (Ales Bialiatski), रूसी मानवाधिकार संगठन और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन को दिया गया है.
Nobel Peace Prize 2022: खास बात यह है कि एलेस बियालियात्स्की फिलहाल जेल में बंद हैं. नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को नार्वे नोबेल कमेटी के प्रमुख बेरिट रीज एंडर्सन ने ओस्लो में की है.
बता दें कि पिछले साल नोबेल पीस प्राइज दो पत्रकारों, रूस के दिमित्री मुरातोव और फिलीपीन्स के मारिया रेसा को दिया गया था. तब उन्हें यह पुरस्कार लोकतंत्र और शांति की अहम जरूरत, फ्रीडम ऑफ स्पीच की हिफाजत के लिए दिया गया था.
यह भी पढ़े:-चोरी के प्रकरण में 52 लाख की मसरुका एवम चोरों को गिरफ्तार करने में मिली मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता
Nobel Peace Prize 2022: गौरलतब है कि अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के मुताबिक नोबेल पीस प्राइज की रेस में भारत के प्रतीक सिंहा और मोहम्मद जुबैर भी शामिल थे. प्रतीक और जुबैर फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के फाउंडर और को– फाउंडर हैं.