मूणत ने क्यों कहा छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर फेल..सुनिए पूर्व मंत्री का वीडियो

पूर्व मंत्री प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर तंज कस्ते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमकर आड़े हाथो लेते हुए कहा है की पहले ऐसी स्थति नहीं देखी। राजेश मूणत ने वीडियो में कहा है कि मुख्यमंत्री जी अपराधों को अपने अलग चश्मे से देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हर प्रकार के अपराध अब कॉमन बात हो चुकी है।हत्या, गोलीबारी, चाकू-कट्टा और नशे का कारोबार ही नहीं रेट माफियाओं की गुंडागर्दी पुलिस पर हमले तक हो रहे हैं। भाजपा नेता के मुताबिक पुलिस बताती है कि कहीं जुआ, सट्टा और गांजा नहीं बिकता, तो प्रदेश के गृहमंत्री उसी बैठक में कहां कौन लोग अवैध धंधा चला रहे पूरी लिस्ट सौंपते हैं। अब सीएम ही बताये लॉ एंड ऑर्डर फेल है या पास। देखिये पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत का वीडियो