राजनांदगांव, 07 अक्टूबर । मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना अंतर्गत धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से जिले में हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स की शहर में लोकप्रियता बढ़ी है और वाजिब कीमतों पर दवा मिलने के कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के जनसामान्य भी शहर आकर यहां से दवाईयां क्रय कर रहे हैं। रेल्वे स्टेशन स्थित धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स में शिक्षक नगर निवासी अमोल दास साहू सर्दी, जुकाम एवं मौसमी बीमारियों की दवा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यहां वाजिब कीमतों पर दवा मिलने से रूपयों की बचत होती है।
उन्होंने बताया कि यह दवा यदि वे मार्केट से खरीदते तो उन्हें 578 रूपए देने होते, जबकि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 50 प्रतिशत छूट का लाभ लेते हुए यह दवा उन्हें यहां सस्ते में 279 रूपए में मिल गई है। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना बहुत अच्छी है। विशेषकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को इससे राहत मिल रही है। उन्होंने जनसामान्य से आग्रह किया है कि शासन की इस योजना का लाभ लेते हुए धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीदें।
लखोली, राहुल नगर के श्री गोपाल बावनेकर ने बताया कि वे शासन की योजना का पूरा लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर की जरूरत के हिसाब से वे यहां से ही सब दवाईयां लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां से ओएमडी, पैरासीटामॉल, एमोक्सी क्लाइवरेट और एसिलोफेनॉक दवाइयां 82 रूपए में खरीदी है, जबकि यही दवा मार्केट में 164 रूपए में मिलती है। उन्होंने कहा कि इन जेनेरिक दवाईयों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। आम जनता को धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकायों में 9 श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स संचालित है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में 1 करोड़ 59 लाख 98 हजार रूपए के लागत की दवाईयां, सर्जिकल उपकरण, हर्बल उत्पाद की बिक्री की गई है। इस योजना के अंतर्गत 57 हजार 350 हितग्राही लाभान्वित हुये हैं। वहीं हितग्राहियों के 37 लाख 63 हजार 825 रूपए की बचत हुई है। जिले में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से 17 लाख 40 हजार रूपए के 1896 मुख्यमंत्री प्राथमिक चिकित्सा किट की बिक्री की गई। जिले में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
[metaslider id="347522"]