भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप 2022 का 13वां मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाना है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच में पाक पर जीत की डबल हैट्रिक लगाने पर होगी। विमेंस टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं और हर बार भारतीय टीम ने अपनी चिर-प्रतिद्वंदी टीम को धूल चटाई है। वहीं टी20 में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वहां भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। भारत ने टी20 में 12 में से 10 बार पाकिस्तान पर जीत दर्ज की है।
11:30 AM- IND W की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हेमलता, हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा
11:14 AM- नमस्कार! भारत बनाम पाकिस्तान विमेंस एशिया कप 2022 में आपका स्वागत है। भारतीय फैंस को एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद रहेगी। भारत बनाम पाक मुकाबला 1 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार है-
भारत महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, ऋचा घोष (wk), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (C), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, किरण नवगीर, राधा यादव, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (wk), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (C), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, सदफ शमास
[metaslider id="347522"]