दुनियाभर में हर साल अक्टूबर महीने का पहला शुक्रवार वर्ल्ड स्माइल डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का सबसे पहला विचार अमेरिका के एक आर्टिस्ट हार्वे बॉल को आया था। हार्वे बॉल वही आर्टिस्ट हैं जिन्होंने सबसे पहले स्माइल फेस आइकॉन बनाए थे। इस खास दिन को मनाने के पीछे लोगों को मुस्कुराने का महत्व समझाना है। अगर आप भी अपने किसी खास के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान बिखेरना चाहते हैं तो यहां दी गई शायरियां आपके बेहद काम आ सकती हैं।
-आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।
-चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना
-हर रोग-दोष दूर हो जाएगा,
जब व्यक्ति खुलकर मुस्कुराएगा,
अपनी मुस्कुराहट से ही वह,
अपनों के चेहरे पर भी खुशियां लाएगा।
-तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
[metaslider id="347522"]