कोरबा ,06 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। राजीव युवा मितान क्लब के गठन के पश्चात् कोरबा क्षेत्र में क्लब के पदाधिकारियों की कई बैठकें आहूत की गई जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनियों को आमंत्रित नहीं किया गया। जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी मार्गदर्शिका में (1) शासी निकाय ¼GOVERNING BODY½ , (2) कार्यकारिणी/ केन्द्रीय समिति ¼EXECUTIVE BODY½ एवं (3) जिला स्तरीय समिति के गठन के लिए जारी प्रारूप में समन्वयक पद का कही भी उल्लेख नहीं है।
उसके बावजूद राजीव युवा मितान क्लब के संचालन के संबंध में, प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आहूत की गई बैठक में तथाकथित समन्वयक एवं अन्य अनाधिकृत सदस्यों को बुलाये जाने पर घोर आपत्ति की है।साथ ही यह भी कहा है कि भविष्य में अगर इस प्रकार की पुनरावृत्ति होती है और नियम विरूद्ध बैठक बुलाई जाती है तो इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
[metaslider id="347522"]