केंद्र सरकार की इस योजना से पाएं 10 लाख रुपए तक की अनुदान राशि, बस फटाफट करना होगा ये काम, जानिए पूरा प्रोसेस

जशपुर,05अक्टूबर। केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ उठाकर व्यक्ति बेहतर आय का स्त्रोत बना सकता है. केंद्र सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के जशपुर में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जशपुर द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया है।

 योजनांतर्गत जिले में चावल पर आधारित उद्योग बेकरी उद्योग, नमकीन, मिक्चर, मुरमुरा, मुरकु, पोहा, मशाला, आचार, पापड़,बड़ी, बेसन, मैदा सूजी, तेल आदि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जा सकता है।इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा। इस हेतु उद्यमी आवश्यक दस्तावेजों आधार-पेन कार्ड,बैंक पास बुक, राशन कार्ड के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।