मेडिकल काॅलेज संबद्ध जिला अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर, जहां अभी काेविड अस्पताल चल रहा है, वह जल्द खाली हाे जाएगा। इसके बाद ट्रामा सेंटर में मेडिसिन डिपार्टमेंट काे शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके अलावा वहां 20 बेड का मेडिसिन आईसीयू भी शुरू हाेगा। इससे गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजाें के लिए आईसीयू बेड की कमी नहीं रहेगी।
वर्तमान में जिला अस्पताल के लिए बने नए भवन (कंपाेजिट बिल्डिंग) में 8 बेड का आईसीयू हैं, जहां गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजाें काे भर्ती कर उनकी जान बचाई जाती है, लेकिन कई बार गंभीर मरीजाें के लिए बेड की कमी सामने आती है। ऐसी स्थित में मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा आईसीयू में भर्ती ऐसे मरीज जिनकी सेहत में सुधार हाेने के करीब हाेता है, उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर बेड की व्यवस्था बनाई जाती है। विकल्प नहीं हाेने पर मरीज काे हायर सेंटर रेफर करना मजबूरी भी हाे जाता है। एक ओर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जहां सुविधाएं बढ़ रही है, वहीं न्यूरो सर्जन की अभी भी कमी है।
पखवाड़े भर में आइसोलेशन वार्ड हाे जाएगा तैयार, फिर शिफ्टिंग
अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आइसाेलेशन वार्ड अब तक तैयार हाे जाना था, लेकिन ठेकेदार ने बारिश का हवाला देकर 3 माह काम राेक दिया। मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन के पत्र के बाद अब कार्य फिर से शुरू किया गया है। पखवाड़े भर के भीतर वार्ड तैयार कर प्रबंधन काे साैंप दिया जाएगा, जहां काेविड अस्पताल शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डिजीटल एक्स-रे, सिटी स्कैन की सुविधा भी हाेगी, मिलेगी राहत
ट्रामा सेंटर में मेडिसिन डिपार्टमेंट के अलावा डिजीटल एक्स-रे और सिटी स्कैन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की याेजना तैयार है। काेविड अस्पताल दूसरी जगह शिफ्ट हाेते ही मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रबंधन आगे सुविधा बढ़ाने की तैयारी में जुट जाएगा। अभी अस्पताल में माैजूद एक्स-रे कक्ष में मरीजाें की लंबी कतार लगी रहती है, जिससे राहत मिलेगी।
मेडिसिन डिपार्टमेंट की क्षमता 82 से हाेगी 100
मेडिसिन डिपार्टमेंट में बीपी, शुगर, मनाेराेग, अवसाद, टीबी, चेस्ट, श्वांस समेत अन्य मेडिसिन केस के मरीजाें का इलाज हाेता है। अभी अस्पताल में डिपार्टमेंट के लिए 82 बेड की क्षमता है, लेकिन इससे अधिक मरीज भर्ती हाे रहे हैं। ट्रामा सेंटर में डिपार्टमेंट शिफ्ट हाेने पर बेड क्षमता बढ़कर 82 से 100 हाे जाएगी।
इस माह ट्रामा सेंटर में शिफ्ट हाेगा मेडिसिन डिपार्टमेंट
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. गाेपाल कंवर के मुताबिक अस्पताल परिसर में बन रहे आइसाेलेशन वार्ड का काम दाे हफ्ते के भीतर पूरा हाे जाएगा, जहां ट्रामा सेंटर में चल रहे कोविड अस्पताल काे शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं अस्पताल में चल रहे मेडिसिन डिपार्टमेंट काे ट्रामा सेंटर शिफ्ट किया जाएगा, जहां 20 बेड का मेडिसिन आईसीयू भी शुरू होगा।
[metaslider id="347522"]