KORBA : विजयादशमी पर शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग कर पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन

कोरबा,05अक्टूबर (वेदांत समाचार)। विजयादशमी के मौके पर सालों से चली आ रही परम्परा शस्त्र पूजा (म का आयोजन कोरबा जिला पुलिस लाइन में किया गया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग कर शक्ति प्रदर्शन किया.विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजा वर्षों से चली आ रही है. कोरबा जिला पुलिस लाइन में दशहरे के मौके पर पुलिस ने शस्त्र पूजा किया. इस दौरान पारंपरिक तौर-तरीके से शस्त्रपूजा संपन्न किया गया. शस्त्रपूजा के बाद नियमानुसार सभी पुलिस अधिकारियों ने हवाई फायरिंग की. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया. इस दौरान भारी संख्या में विभागीय अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

दूसरी ओर पुलिस विभाग ने परंपरा के अनुसार पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया। इसके लिए पुलिस लाइन में पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। पूजा स्थल में सजावट के साथ ही विभिन्न प्रकार के शस्त्रों को भी रखा गया था। पूजन के लिए पुजारी को आमंत्रित किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के निर्धारित समय पर पहुंचने के साथ ही विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया। हवन व आरती के पश्चात वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों व जवानों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों को प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में ही हवाई फायरिंग की गई। शस्त्र पूजन के संबंध में कई किवदंती प्रचारित है। जानकारों की मानें तो भगवान श्रीरामचंद्र द्वारा लंका के राजा रावण का वध दशहरा के दिन किया गया था।

यह भजि पढ़े :-डांडिया पंडाल में बहा खून,युवक की हत्या,एक गंभीर,दो अन्य भी जख्मी

इस जीत के बाद भगवान श्रीराम द्वारा असत्य पर सत्य को जीत दिलाने वाले शस्त्रों की पूजा की गई थी। इसी तरह वर्षों पहले से ही शस्त्रों की पूजन करने की परंपरा चली आ रही है। बताया जा रहा है कि शस्त्रों के पूजा के पीछे आमजन की सुरक्षा व शांति स्थापित करने की कामना होती है। भारत में भी वर्षो से यह परंपरा रही है कि अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग निर्बल व असहाय लोगों की सुरक्षा के साथ ही समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने की जाए। यह परंपरा को पुलिस विभाग द्वारा आज भी निभाया जा रहा है। इसी के अनुसार सभी क्षेत्रों में विधिविधान के साथ मंत्रोच्चार करते हुए शस्त्रों की पूजा की जाती है। 

 अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है । इसी क्रम में आज पुलिस लाइन कोरबा आयोजित  शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा शस्त्रागार के शस्त्रों एवं पुलिस वाहनों की विध‍ि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर मां दुर्गा एवम काली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया। पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए संतोष सिंह द्वारा प्रतीकात्मक रूप से (बकरा) रखिया की बलि दी गई । जिसके बाद खुले प्रांगण में आवाजी कारतूस से हर्ष फायर किया गया । उन्होंने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये । पुलिस लाइन शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा सहित जिले के  सभी थाना चौकी प्रभारी , पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे । इसी प्रकार  जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोत में रखे हथ‍ियारों की साफ-सफाई  कर थाना चौकी प्रभारियों द्वारा पूजा किया गया ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]