कोरबा के डिलीवरी बॉय की लाश मिली, 2 अक्टूबर से लापता

कोरबा 04 अक्टूबर । जिले के बरबसपुर के बड़ी नहर में एक युवक की लाश मिली। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। यहां ग्रामीणों ने देखा कि एक लाश बरबसपुर नहर में पुल के पास अटकी हुई है. तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से लाश को बाहर निकाल पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतक सुमित पटेल (21 वर्ष) की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई है। वो विजय नगर कुसमुंडा जिला कोरबा का रहने वाला था। वर्तमान में वो चैनपुर (कोरबा जिला) गांव में रह रहा था।

Read moreकोरबा : एक पाठशाला ऐसी भी! जहां शिक्षक बच्चों को पेड़ के नीचे बैठाकर करा रहे पढ़ाई, जानें पूरा मामला…

मृतक के परिजन संतोष कुमार पटेल ने बताया कि छोटे भाई ओमप्रकाश की मौत के बाद सुमित और उसकी मां को वे अपने साथ कुसमुंडा अपने घर ले आए थे। पिता की मौत के समय सुमित की उम्र करीब 1 साल थी. अभी 2 साल पहले सुमित और उसकी मां कुसमुंडा छोड़कर चैनपुर गांव में रहने लगे थे। यहां वो पिछले 3 महीने से फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता था। प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा ने कहा कि शव के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. उसके परिजनों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है। खुदकुशी या हत्या की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल जांच जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]