National Herald Case में कांग्रेस के 5 नेताओं को समन, ED आज करेगी पूछताछ

एजेंसी। नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें बढ़ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पांच नेताओं को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। इन पांचों नेताओं से आज पूछताछ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पूछताछ के लिए जे. गीता रेड्डी, शब्बीर अली, पी. सुदर्शन जांच में शामिल हो सकते हैं।

डीके शिवकुमार को भी ईडी का समन

ईडी ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश को भी समन भेजा है। दोनों नेताओं को 7 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने से जुड़े एक अन्य मामले में कांग्रेस नेता से 19 सितंबर को पूछताछ की थी।

कांग्रेस नेताओं से यंग इंडिया और डोटेक्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ हो सकती है। कहा जाता है कि डोटेक्स फर्म कोलकाता के बालीगंज में लोअर राडन स्ट्रीट 5 पर स्थित है। ये आकाशदीप नाम के एक अपार्टमेंट में है।

समाचार एजेंसी ने ईडी सूत्रों के हवाले से बताया, ‘डोटेक्स फर्म ने साल 2010 में लोन के रूप में कथित तौर पर यंग इंडिया को 1 करोड़ रुपये दिए थे। डोटेक्स की ओर से दिया गया कर्जा कभी वापस नहीं किया गया। यंग इंडिया को तब शामिल किया गया, जब लोन को भुगतान हो गया। ईडी को आशंका है कि यंग इंडिया के जरिए पैसों की हेराफेरी की गई।’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]