शारदीय नवरात्र महाष्टमी : सर्वमंगला मंदिर सहित देवी दरबारों में हुआ महाष्टमी का हवन और ज्योति कलश पूजन, घर-घर हुई पूजा

कोरबा, शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां सर्वमंगला मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में होम हवन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया lनवरात्र पर सोमवार को देवी दरबारों में महाष्टमी की पूजा की गई। दोपहर बाद हवन अनुष्ठान किए गए। मंदिरों में हवन अनुष्ठान की विधि मंदिर प्रमुख और वहां के पुजारियों की माैजूदगी में की गई।

देवी स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए व्रतधारियों ने सोमवार को कन्याओं का श्रृंगार कर उनकी पूजा कर उन्हें भोजन कराया। यह विधान मंगलवार को नवमी पर भी अधिकांश लोग करेंगे। हवन पूजन और माता की महाआरती के बाद शाम को मंदिरों में हवन अनुष्ठान शुरू हुआ। मां सर्वमंगला के दरबार में प्रज्ज्वलित हजारों की संख्या में मनोकामना ज्योत कलश को शांत किया गया। यहां ज्योति कलश के साथ जवारा कलश का विसर्जन मंदिर से लगे हसदेव नदी में मंगलवार को किया जाएगा। ज्योति कलश विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]