Vedant Samachar

CG NEWS:दुष्कर्म व हत्या मामले में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरिया बैकुंठपुर,09 अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म व निर्मम हत्या की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया तथा राज्य सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए—छत्तीसगढ़ की बहन-बेटियों को न्याय दो, दोषियों को फांसी दो, और गृहमंत्री इस्तीफा दो। कांग्रेस का कहना था कि यह हृदयविदारक घटना सरकार की विफलता का प्रमाण है। राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता, विशेषकर महिलाएं व बच्चियां, असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों को शीघ्र सजा नहीं दी गई और गृहमंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया, तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर मौजूद जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, जनपद अध्यक्ष उदय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेंद्र तिवारी, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, विकाश श्रीवास्तव, धीरज सिंह, यूसुफ इराकी, हीरालाल साहू, रामधार टोप्पो, दिनेश यादव, प्रदीप राजवाड़े, इजाज गुद्दू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुमन दुबे, अविनाश पाठक, सौरभ गुप्ता, संतोष गोयन रामसाय सोरी, विजय चक्रधारी, धीरू शिवहरे, लवी गुप्ता, अशद इरफान, सोहेल अहमद, जितेंद्र वर्मा, जानू वसीम, सूरज सारथी, कलिया, मोनू मांझी, आकाश गुप्ता, लालदास महंत, राहुल सोमन एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Share This Article