फिरोजाबाद : पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 03 अक्टूबर। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिल, अवैध असलाह, कारतूस व 24,400 रुपये नगद बरामद किये हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।सीओ शिकेाहाबाद कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी सूचना पर उनकी चोरी व ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने अपने नाम कुलदीप पुत्र रामब्रेश निवासी नगला दुर्जन थाना औंछा जिला मैनपुरी, वसीम पुत्र ईदरीश अली निवासी रामपुर शाहपुर थाना चन्डौस जिला अलीगढ़ व सरताज पुत्र शमशाद निवासी बकायन थाना हसायन जिला हाथरस बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाईकिल, लूट व चोरी के माल को बेचने से प्राप्त 24,400 रूपये, साइलेन्सर की चिमनी, मिटटी के टुकडे रंग काली व सफेद, 2 तमंचा व 4 कारतूस बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पकड़े गये अभियुक्त कुलदीप द्वारा कुछ दिन पूर्व खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैंक से पैसे निकालकर ला रहे एक युवक से टप्पेवाजी कर पैसे लूट लिये थे। घटना में और भी अभियुक्त प्रकाश में आये है, जिनकी गहनता से जाँच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।