फिरोजाबाद, 03 अक्टूबर। पुलिस की वर्दी पहन खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले एक अभियुक्त को थाना टूण्डला पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे फर्जी पुलिस का आईकार्ड, वर्दी आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने रविवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।सीओ टूण्डला हरीमोहन सिंह ने रविवार को बताया कि थाना टूण्डला प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ शनिवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर उसायनी बाईपास से एक संदिग्ध व्यक्ति मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव निवासी 320, कडकड मांडल साहिबाबाद थाना लिंक गेट जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश उसायनी बाईपास से एक वेगनार गाडी संख्या डीएल 1 सीटी 2958 के साथ नकली पुलिस इन्सपेक्टर बनकर लोगों से अवैध तरीके से वसूली करते हुए पकड़ा गया है। उस के कब्जे से दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड, एक पहचान पत्र, एक ड्राईविंग लाईसेन्स, तीन एटीएम कार्ड, एक मेट्रो यात्रा कार्ड, एक वाहन पंजीकरण कार्ड, एक पहचान पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस निरीक्षक व कुल 2200 रूपये नगद व एक पासपोर्ट साइज फोटो वावर्दी, एक पर्स बरामद हुआ है।अभियुक्त फर्जी पहचान पत्र बनाकर गाड़ी चालकों को गाड़ी सीज करने की धमकी देकर अवैध तरीके से उनसे पैसे वसूलने का काम करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।