आईजी रतनलाल डांगी ने बिलासपुर पुलिस रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया,वाहन चेकिंग के दौरान परिवार के साथ आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो

बिलासपुर। आईजी रतनलाल डांगी ने बिलासपुर पुलिस रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है.वाहन चेकिंग के दौरान परिवार के साथ आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. डांगी ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे इसका परिपालन मुकम्मल कराएं. इसके साथ ही आईजी डांगी ने वाहन चालकों को भी हिदायत दी है. वह वाहनों में लाठी डंडा स्टिक हथियार और चाकू लेकर ना चलें.

साथ ही उन्होंने शराब का सेवन करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने को कहा है. डांगी ने दुर्गा पंडालों के आसपास शराब सेवन करके घूमने वालों एवं शराब सेवन कर के विसर्जन स्थल पर जाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूर्व में शराब के नशे में विसर्जन के दौरान डूबने से मृत्यु होने की घटनाएं हुई हैं. ऐसे हादसों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]