0.दीपावली पर बाजारों में लाखों रुपये खपाने की थी योजना
कानपुर,02अक्टूबर। जनपद में विगत तीन माह से चल रहे नकली नोट छापने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए घाटमपुर पुलिस ने शनिवार को एक किशोर समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक प्रिंटिंग मशीन, 42 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं।कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि ईडब्ल्यूएस वरुण बिहार बर्रा-8 निवासी विभू यादव और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है, जो नकली नोट बनाने में संलिप्त थे। दोनों ने बर्रा में किराये का कमरा लेकर नकली नोट छापने का काम कर रहे थे।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि अब तक तीन लाख के नोट बनाकर खपाने की बात स्वीकारी है। आसानी से पकड़ में न आएं इसलिए वे 100 रुपये के ही नकली नोट छाप रहे थे, जिसे दीवाली पर्व के दौरान बाजार में खपाने की तैयारी में थे। इस कार्य में उनका सहयोग करने वाले लोगों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।
हाईस्कूल फेल किशोर निकला सरगना
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार एक आरोपित हाईस्कूल फेल है। वह ऑनलाइन गेम में छह लाख रुपये हार गया था, जिसके बाद उसने साथी के साथ मिलकर नकली नोट बनाने का काम शुरू किया था। उसका साथी विभू यादव भी छात्र है और उसने उन्नाव में पॉलीटेक्निक में एडमिशन लिया था।
[metaslider id="347522"]