रायपुर ,02अक्टूबर। रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर चोरी का फोन बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को रेसुब पोस्ट रायपुर की टीम ने पकड़ा। उक्त व्यक्ति को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जहां मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।
बता दें कि रेलवे टिकट काउंटर में लगे यात्रियों की लगातार सामान चोरी हो रही थी। जिससे पुलिस अपराधियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। जिससे पुलिस को सूचना मिली कि मेन गेट टिकट बुकिंग काउंटर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश में घुम रहा है। जिससे रेलवे सुरक्षाबल की टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ा।
पूछताछ करने पर वह घबराने लगा और अपना नाम दीपक निर्मलकर 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर आजाद चौक बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की रायपुर रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से एक यात्री का टिकट लेते समय उसके जेब से मोबाइल फोन चोरी किया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 26 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी आजाद चौक का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ जीआरपी और आजाद चौक थाने में कई मामले दर्ज है।
यह भी पढ़े:-RAIPUR NEWS: युवक का अपहरण करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार…
[metaslider id="347522"]