इस कंपनी की लग्जरी कारों के लिए लोगों ने खोल दीं तिजोरी, खूब बिका 6 एयरबैग वाला ये मॉडल

किआ इंडिया (Kia India) ने सितंबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को पिछले महीने 79% की धमाकेदार ईयरली ग्रोथ मिली है। दरअसल, सितंबर 2022 में किआ ने कुल 25,857 कार बेचीं। सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 14,441 यूनिट्स का था। यानी कंपनी ने 11,416 यूनिट्स ज्यादा बेचीं। वहीं, मंथली आधार पर कंपनी को 15.84% की ग्रोथ मिली। पिछले महीने शुरू हुए फेस्टिवल सीजन का कंपनी का फायदा मिला है। किआ के सेल्टॉस, सॉनेट, कैरेंस और कार्निवाल को डिमांड हाई रही। हालांकि, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 का खाता नहीं खुला है। चलिए किआ के किस मॉडल की कितनी सेल्स रही, पहले आपको ग्राफिक से दिखाते हैं।

सेल्टॉस की सबसे ज्यादा डिमांड
किआ सेल्टॉस पिछले महीने भी कंपनी के लिए हॉट फेवरेट SUV रही। पिछले महीने 11,000 सेल्टॉस बिकीं। सितंबर 2021 में 9,583 सेल्टॉस बिकी थीं, यानी इसकी 14.79% की ग्रोथ 1,417 यूनिट ज्यादा बिकीं। इसी तरह अगस्त की तुलना में सेल्टॉस को 27.14% की ग्रोथ मिली। अगस्त 2022 में सेल्टॉस की 8,652 यूनिट बिकी थीं। सेल्टॉस के पास पिछले महीने कंपनी के सभी मॉडल का 42.54 मार्केट शेयर रहा।

अगस्त में महंगी हुई सेल्टॉस
किआ ने अगस्त 2022 में अपनी मोस्ट सेलिंग SUV सेल्टॉस की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी ने इसके पेट्रोल और डीजल के सभी वैरिएंट में अब 6 एयरबैग्स को जोड़ा है, जिसके चलते उसने इसकी कीमतों में 2.94% तक इजाफा किया था। जिसके बाद सेल्टॉस के सभी वैरिएंट को खरीदना 30 हजार रुपए तक महंगा हो गया है। कुल मिलाकर अब सेल्टॉस की नई एक्स-शोरूम कीमतें 10.49 लाख रुपए से 18.65 लाख रुपए तक हो गई हैं। बता दें कि सेल्टॉस के पेट्रोल में 10 और डीजल में 8 वैरिएंट आते हैं।

ऑटो मार्केट में किआ की जड़ें मजबूत
भारतीय ऑटो बाजार में अपनी धाक जमा चुकी किआ इंडिया (Kia India) 3 सालों में 5 लाख से कार बेच चुकी है। किआ सबसे तेजी से इस मुकाम को हासिल करने वाली कंपनी बन गई है। किआ इंडिया ने 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इसकी सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली गाड़ियों में किआ सेल्टोस का नाम आता है। कंपनी की कुल बिक्री में सेल्टोस की 59% हिस्सेदारी रही। इसके बाद सॉनेट का नाम आता है, जो कुल हिस्सेदारी 32% रही। बता दें कि भारतीय बाजार में किआ के 5 मॉडल आ रहे हैं। जिसमें सेल्टॉस, कैरेंस, सॉनेट, कार्निवाल और इलेक्ट्रिक कार EV6 शामिल है।