मुंगवाल गौठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं कर रहीं मल्टी एक्टिविटी कार्य

कांकेर 01अक्टूबर। राज्य शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्व-रोजागार से जोड़कर आय अर्जित करवाने के लिए विभिन्न मल्टीएक्टिविटी कार्य प्रारंभ की गई है। इसी कड़ी में जिले के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत आदर्श गौठान मुंगवाल की स्व सहायता समूह की महिलाए इन दिनों वर्मी खाद उत्पादन के अलावा मुर्गी पालन, मछली पालन, साग-सब्जी, हल्दी, जिमीकंद उत्पादन, निरमा, साबुन इत्यादि आजीविका मूलक कार्यो को अपना कर आय अर्जित कर रही है। मुंगवाल गौठान की ही ज्योतिका स्व-सहायता समूह की महिलाएं नींबू का अचार तैयार कर विक्रय कर रही है।

यह भी पढ़े:-KANKER NEWS : जंगलवार फेयर कॉलेज कैंपस में जवान पर वन्य प्राणी भालू का हमला

मुंगवाल के ग्रामीण  कृषि विस्तार अधिकारी राकेश रात्रे ने बताया कि गौठान से जुड़ी महिलाओं को शासन के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से संसाधन मुहैय्या करवा कर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी के विभिन्न घटको के तहत गांव की महिलाएं अपनी रुचि के अनुरूप विभिन्न रोजगार मूलक मल्टीएक्टिविटी कार्यो से लाभ अर्जित कर रही है। खुशी महिला स्वसहायता समूह सब्जी बिक्री कर 05 हजार रुपये और आचार बिक्री से 01 हजार की आय प्राप्त किये। इसी प्रकार सोनाली नस्ल की 50 नग मुर्गी खरीदकर व्यवसाय प्रारंभ किये हैं। ज्योतिका महिला समूह साबुन, निरमा विक्रय कर 15 सौ रुपये आमदनी अर्जित कर चुकी है। मुंगावल गौठान समिति के सदस्यों द्वारा तालाब में 04 किलोग्राम मछली बीज डालकर पालन किया जा रहा है। राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजना के तहत मुंगवाल गौठान में महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं द्वारा मल्टीएक्टिवी कार्य की शुरुआत कर लाभान्वित हो रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]