शासन द्वारा विद्यार्थियों को नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी की तैयारी के लिए दी जाएगी कोचिंग

ड्रॉप लेकर तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से आवेदन 12 अक्टूबर तक आमंत्रित

कोरबा 29 सितम्बर I आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा विद्यार्थियों को नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी। योजना अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्लूएस के कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण 500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्लूएस के 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ड्राप लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से 12 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आनलाईन आवेदन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के वेबसाइट https://hmstribal.cg.nic.in या www.tribal.cg.gov.in या में कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।


सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आय की सीमा नही है। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए आय सीमा आठ लाख तय की गयी है। जिन आवेदकांे द्वारा पूर्व में नीट तथा जेईई के लिए ऑफलाईन आवेदन किया गया था, उन्हें भी दिये गये वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है।