आयुष्मान भारत पखवाड़ा अंतर्गत योजना के प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

बेमेतरा 29 सितम्बर। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का आयोजन जिले में 7 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है। इस संबंध में जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को पखवाडे़ के दौरान योजनांतर्गत सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने, योजना के तहत निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं शासकीय चिकित्सालयों में योजनांतर्गत क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां संचालित करने को कहा गया हैं। जिले में कुल 2 लाख 45 हजार 947 राशनकार्डधारी परिवारों में 2 लाख 16 हजार 17 राशनकार्डधारी परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बना हुआ हैं जिसके अंतर्गत कुल 5 लाख 54 हजार 996 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनवानी ने आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रवाना किया। प्रचार प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छुटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की गई हैं। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष, नोडल अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान भारत मनोज कुमार साहु एवं कार्यालय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु मरीज/हितग्राही केवल अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं। परिवार के समस्त सदस्यों का ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) अलग-अलग बनाकर दिया जा रहा हैं। जिला बेमेतरा में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले में कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों में आने वाले समस्त हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं।


आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत् एसईसीसी सूची में शामिल परिवार, अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड धारी परिवारों को रू0 5 लाख/परिवार एवं शेष अन्य राशनकार्ड धारी परिवारों को रू0 50 हजार/परिवार प्रति वर्ष मिलेगा। ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) निःशुल्क बनवाकर योजना का लाभ शासकीय एवं समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालय में ले सकते हैं। अन्य अतिरिक्त गंभीर बीमारी हेतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 20 लाख रुपये तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आयुष्मान कार्ड अनिवार्य हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण रुप से निःशुल्क है, इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104 या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा में प्राप्त किया जा सकता हैं।