भारत कूलिंग एक्‍शन प्‍लान बनाने वाला पहला देश : भूपेन्‍द्र यादव

नई दिल्ली ,29सितम्बर। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारत ऐसा पहला देश है जिसके पास ऊर्जा दक्षता और ऊष्मीय अनुकूलता पर आधारित कूलिंग एक्शन प्लान हैभारत ने औद्योगिक ऊर्जा दक्षता के लिए उजाला योजना सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की पहल की है दुबई में विश्व व्यपार केन्द्र में विश्व हरित आर्थिक शिखर सम्मेलन में मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कमी करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण और जलवायु लक्ष्यों को संबोधित करने के महत्व पर भी बल दिया।

यह भी पढ़े:-BILASPUR NEWS : बिलासपुर पुलिस द्वारा देर रात की गई सघन चेकिंग

गोलमेज सम्मेलन के बाद श्री यादव ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जाउदी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में, दोनों नेताओं ने पार्टियों के आगामी सम्मेलन, कॉप 27, कॉप 28, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच जलवायु संबंधी समझौता ज्ञापन और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इन देशों द्वारा की गई वैश्विक पहल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]