फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 कर्मचारी बीमार, कुछ की हालत गंभीर

उड़ीसा (Odisha) के बालेश्वर की एक फैक्ट्री में देर रात अमोनिया गैस लीक(Ammonia Gas Leak) हो गई। इसके चलते यहां काम करने वाले 38 मजदूर बीमार पड़ गए। बीमार हुए सभी मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक बालेश्वर के एक झींगा मछली प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से 38 लोग अस्वस्थ हो गए। सभी को श्वास लेने में दिक्कत होने के बाद बालेश्वर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि गैस शाम को लीक हुई थी। यूपी के संभल जिले में हो चुकी है गैस लीक

कितनी खतरनाक है अमोनिया गैस

बता दें कि अमोनिया गैस का दुनिया भर में सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है। इसकी गंध बहुत तेज और हानिकारक होती है। अमोनिया, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से मिलकर बनता है। इस गैस के फैलने से लोगों की आंखों में जलन होती है। साथ ही सांस लेने में दिक्कत होती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]