कोरबा, 28 सितम्बर। जिले के पसान थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मैजिक में 25 लोग सवार थे। हादसे के बाद डायल 112 को खबर की गई। फिलहाल घायलों का इलाज पसान के शासकीय अस्पताल में जारी है।
पसान थाना पुलिस ने बताया की वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी, इसलिए ड्राइवर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। पसान थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अजय दान लाकड़ा ने बताया कि पेंड्रा से 25 लोग पसान गांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। पसान से लगभग 3 किलोमीटर दूर एक्सीडेंट हुआ है।
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 के कर्मचारी आरक्षक सेतराम और ड्राइवर कौशल दास ने घायलों को पसान स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उप निरीक्षक अजय दान लाकड़ा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और दुर्घटना को लेकर उनके बयान दर्ज किए।
सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में रामून बाई (50 वर्ष) दोसरिया पसान निवासी, भगवती बाई (52 वर्ष) पेंड्रा निवासी, शकुंत कुमार (48 वर्ष) पेंड्रा निवासी, अनंत सिंह (38 वर्ष) पेंड्रा निवासी, उर्मिला बाई (36 वर्ष) पेंड्रा निवासी, जयराम ठाकरे (30 वर्ष) पेंड्रा निवासी, तीज कुंवर (60 वर्ष) पेंड्रा, गीता बाई (45 वर्ष), मंगली बाई (65 वर्ष) शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]