मिठाई दुकान मे लगी आग, हजारो की सामग्री राख

सहरसा,27 सितंबर।महावीर चौक स्थित मिठाई दुकान में चुल्हे से आग लग गई।जिसे कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस बीच लगभग दस हज़ार रुपये मूल्य की खाद्य तेल,मैदा जलकर राख हो गया।घटना के संबंध बताया जाता है कि महावीर मंदिर के बगल मिठाई दुकान में मिठाई बनाने के दौरान अचानक आग लग गई । मिठाई दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि दुकान के ऊपर तल्ले पर लकड़ी के चूल्हे पर मिठाई बनाया जा रहा था।वही पास ही बगल में रखे खाद्य तेल में आग लग गया।साथ ही आग ने पास में रखे मैदा वह मिठाई बनाने के सामान को अपने चपेट में ले लिया।लोगों ने दुकान में रखे अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश की।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्नि शमन के अरुण कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने में दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।नवरात्रि व मंगलवार होने के कारण महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।ऐसे मे आग लगने से अगल बगल व मंदिर में अफरातफरी का माहौल था।आग लगने से लगभग दस हजार के नुकसान का अनुमान है।