रिटेल ट्रेड की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

जगदलपुर ,28सितम्बर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र०02 रिटेल ट्रेड की छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण किया। छात्राओं ने चांडक सुपर मार्केट में औद्योगिक भ्रमण के दौरान सुपर मार्केट की कार्यप्रणाली को समझा। छात्राओं को कस्टमर सेल्फ सर्विस, प्रोडक्ट को व्यवस्थित तरीके से रखना, कस्टमर को ऑफर्स की जानकारी देने के लिए आकर्षक तरीके से साइनेज का उपयोग करना, प्रोडक्ट बारकोड की जानकारी,स्टोर्स की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड की भूमिका, बिलिंग के लिए बिजी सॉफ्टवेयर में एंट्री करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार के मार्गदर्शन में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। रिटेल ट्रेनर श्वेता चंद्राकर ने बताया कि कार्य को प्रत्यक्ष देख के सीखने से  छात्राओं  में व्यावसायिक हुनर का विकास होता है ।

यह भी पढ़े:-युवा जागृति संगठन की टीम हुई डांडिया उत्सव में शामिल