JAGDALPUR NEWS : श्रद्धालु पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस बैग में लगा रही है रेडियम स्टीकर

जगदलपुर, 28 सितंबर। शारदेय नवरात्र में माई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पदयात्रा कर श्रद्धालु दंतेवाड़ा जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।श्रद्धालु पदयात्रियों सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस द्वारा दंतेवाड़ा की ओर जा रहे श्रद्धालु पदयात्रियों के बैग में रेडियम स्टीकर लगाया जा रहा है। रेडियम स्टीकर रात को चमकता है। जिससे आने जाने वाले वाहन को पैदल यात्री की मौजूदगी का एहसास हो जाता है और दुर्घटना की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाती है।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पदयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जाने वाले सभी पदयात्रियों के बैग के पीछे और पीठ पर कपड़े में रिफलेक्टर लगाया जा रहा है। इसके लिए यातायात की अलग-अलग टीम जगदलपुर के प्रवेश द्वार से कोड़ेनार थाना क्षेत्र तक मौजूद है। इस दौरान मार्ग में पडऩे वाले सभी थाना प्रभारियों को भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए है कि श्रद्धालु पदयात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जाए तथा बड़ी वाहनों के रफ्तार पर लगाम लगाया जाए।