कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

0.गिरदावरी की अंतिम सूची का एक अक्टूबर को होगा प्रकाशन, कलेक्टर ने जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार और मुनादी कराने के दिए निर्देश

0.गंभीर कुपोषित बच्चे और एनीमिक महिलाओं के लिए कार्ड बनाकर नियमित कराएं स्वास्थ्य जांच – कलेक्टर

◾ जुआ-सट्टा के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही।
◾ विगत दो दिनों में जिले के अलग-अलग स्थानों मेें कुल 11 आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
◾ कोतवाली, फास्टरपुर, जरहागांव, चिल्फी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

मुंगेली,27 सितम्बर(वेदांत समाचार) | जिले में सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर दाऊपारा में आरोपी प्रदीप सिंह से जप्त सट्टा-पट्टा सहित राशि 10320/- रूपये, एण्ड्रूज वार्ड मुंगेली आरोपी योगेश टण्डन से जप्त सट्टा-पट्टी सहित राशि 10255/- रूपये, एवं थाना जरहागांव द्वारा बस स्टैण्ड में दबिश देकर आरोपी चंद्रेश कश्यप से 350/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।इसी प्रकार मुंगेली पुलिस द्वारा विगत दो दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ फड़ में भी दबिश देकर 11 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम बड़े पौनी में दबिश देकर आरोपी राजू खुंटे एवं 04 अन्य से जप्त राशि 340/- रूपये एवं चौकी चिल्फी द्वारा ग्राम हरदी में दबिश देकर आरोपी बिहारी लाल एवं 02 अन्य से जप्त राशि 710/- रूपये तथा आरोपी दिलेश्वर एवं 02 अन्य से राशि 620/- रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।