डांडिया नाइट के लिए इस तरह करें खुद को स्टाइल, दिखेंगी सबसे खूबसूरत

नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो गया है। देवी की पूजा, रामलीला और डांडिया नाइट्स लोगों के उत्साह को बढ़ाती है। इस फेस्टिवल के शुरू हो जाने के बाद से जगह-जगह पर डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इन जगहों पर जाने के लिए लोग अलग पोषाकों को खरीदते हैं। लेकिन आप इस दौरान अलग-अलग लुक को क्रिएट कर सकते हैं। यहां देखिए कैसे आप अपने लुक को क्रिएट कर सकते हैं।   

डांडिया के लिए सलवार लुक

जो लोग सलवार या चूड़ीदार सूट में कम्फर्टेबल हैं तो वह अपने इस आउटफिट के साथ भी लुक क्रिएट कर सकते हैं। इस लुक में कुछ डांडिया जूलरी को शामिल करें। चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड जूलरी भी पहन सकते हैं। 


डांडिया के लिए लहंगा लुक

एक घेर वाला लहंगा, पोटली बैग और फैंसी चूड़ियां आपके डांडिया लुक में चार चांद लगा सकते हैं। आपकी डांडिया नाइट के लिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी डांडिया स्टिक्स को ड्रेस के मैचिंग से भी थोड़ा सा सजाएं।


नवरात्रि के लिए साड़ी लुक

साड़ी में ब्राइट और लाउड कलर्स आपके डांडिया नाइट के लिए बेहतरीन हो सकते हैं । आप बंधनी वर्क वाली साड़ियों को भी चुन सकते हैं। साड़ी के साथ कुछ एथनिक जूलरी को कैरी करें। इसके साथ चंकी नेकलेस को कैरी कर सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]