मुंगेली, 27 सितम्बर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लालपुर में दिनांक 22 जनवरी 2020 को प्रार्थी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना से नाबालिक अपहृता एवं संदेही आरोपी अर्जुन सिंह राजपूत का एनटीपीसी जमनीपाली जिला कोरबा में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर अपहृता को आरोपी अर्जुन सिंह राजपूत केे कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया एवं कथन अनुसार प्रकरण में धारा 366, 376 भा.द.वि. 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र क्षत्रिय, सउनि बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक 08 उमेंद गोयल, आरक्षक 214 तीराम यादव, आरक्षक 288 संजय मिरे, महिला आरक्षक 381 दुर्गा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]