रायगढ़, 27 सितम्बर । सरिया पुलिस ने रविवार देर रात थाना क्षेत्र के कोयरीडीह पंचायत के कोडाडीह जंगल में छापेमारी कर एक ट्रक कोयला जब्त किया। सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि को कोयरीडीह पंचायत अंतर्गत कोडाडीह जंगल के आसपास कच्चे कोयले का अवैध कारोबार का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया । ट्रक संख्या जे एच 09 एए 0805 से लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया। वहीं बगल में रखे प्लास्टिक बोरी में भरे कई बोरा कोयला को भी जब्त किया गया है। पुलिस के इस अभियान को देखकर इस धंधे में संलिप्त सभी लोग रात्रि का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे ।
इतने बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी किसके सह पर संचालित हो रहा था, इसकी जांच की जा रही है । बतायाजाता है कि सरिया थाना क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार का खेल धड़ल्ले से चल रहा है और इसमें प्रशासनिक साठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है। सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह इलाके में कोयले का भंडारण कर छोटे छोटे चार पहिया वाहनों एवं दोपहिया वाहनों द्वारा इसका अवैध खेल विगत कई महीनों से संचालित हो रहा था ।
इसके अलावा बगोदर के कई अलग-अलग ठिकानों से बाइक के माध्यम से कोयला का अवैध ढुलाई व तस्करी का खेल सरिया थाना के मुख्य गेट के सामने से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन के माध्यम से चल रहा है । सरिया मुख्य बाजार में भी ठाकुरबाड़ी टोला, बागोडीह मोड़, नावाडीह चौक , नीमाटांड़ चौक ,आदि कई इलाके में भंडारण भारी मात्रा में किया जा रहा है ।
[metaslider id="347522"]