लेमरू PHC में लगाया गया Medical Health Camp, 176 मरीजो ने उठाया लाभ

कोरबा, 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) । मेडिकल कालेज के चिकित्सा दल द्वारा कल कोरबा के बीहड़ वनांचल क्षेत्र लेमरू P.H.C में Medical Health Camp लगाया गया। जिसमे दूर- दराज से आये हुए ग्रामीण जनों का Health Checkup किया गया एवं दवा वितरण किया गया | कुल 176 मरीजों का ईलाज किया गया और ऐसे गंभीर मरीज जिनका ईलाज वहां संभव नहीं था। उन्हें चिन्हित कर मेडिकल कालेज संचालित जिला अस्पताल में इलाज हेतु चिन्हांकित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच अनंदराम भी ऊपस्थित रहे ।

गर्भवती महिलायें भी शिविर का लाभ ऊठाया। जिसमे सर्दी -खांसी, बुखार, बी.पी, खुजली, के मरीज प्रमुख रूप से ईलाज हेतु आये थे | इस Health Camp को सफल बनाने में मेडिकल कालेज के चिकित्साक भी उपस्थित रहे। जिसमें डीन. डा.अवीनाश मेशराम, संयुक्त संचालक डा. गोपाल कंवर प्रशासनिक अधिकारी रवी जाटवार, डा.कोंडापुलकर, डा.प्रितेश मसीह, डा.अमोल, डा.धर्मवीर पटेल (शिशुरोग विशेषज्ञ) एवं फार्मासिसट.मनीष सिंह उपस्थित रहे। लेमरू P.H.C के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]