सीएसपी उरला जिला – रायपुर स्थानांतरण पर एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा का विदाई समारोह का किया गया आयोजन….

26 सितम्बर (वेदांत समाचार)|को बेमेतरा पुलिस जिले में पदस्थ एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा को स्थानांतरण पर सीएसपी उरला जिला – रायपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिन्हे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। साथ ही उनके स्वस्थ्य,  दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना की गई। स्थानांतरित एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा बेमेतरा जिले में लगभग 03 साल का बहुत अच्छा कार्यकाल रहा, बहुत से गंभीर मामले में उनका अच्छा पर्यवेक्षण रहा, जिसमें अच्छा सफलता मिली। जैसे कि बेमेतरा जिले में घटित मासूम बच्ची का अपहरण एवं दुष्कर्म मामले में आरोपी ट्रक चालक को पकडने में उत्कृष्ट कार्य करने एवं आरोपी ट्रक चालक को आजीवन कारावास की सजा दिलाने पर से उन्हे एवं बेमेतरा पुलिस टीम को सुपर इन्वेस्टिगेटर और इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया था। 


तथा उन्हे केन्द्रीय गृह मंत्री महोदय, भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2021 में महत्वपूर्ण एवं उत्कृष्ट विवेचना हेतु मेडल फॉर आउटस्टैंडिंग इन्वेस्टिगेशन से सम्मानित किया गया था। एसडीओपी राजीव शर्मा ने बेमेतरा जिले में बिताये अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने भी एसडीओपी राजीव शर्मा के कार्यो का प्रशंसा करते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। उपस्थित राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ व अन्य पुलिस स्टाफ भी एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के साथ किये कार्यो का प्रशंसा कर अपने अनुभव को सांझा किये एवं नये जिले में जाने के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।


इस विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, निरीक्षक अंबर सिंह, प्रेम प्रकाश अवधिया, पुष्पेन्द्र भट्ट, अजय कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक डी.एन.सिंह, सउनि डी.एल. सोना, सउनि अरविंद शर्मा, जहीर खान, एसपी रीडर विनोद शर्मा, स्टेनो अजय देवांगन सहित जिले कें थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]