पूरे क्षेत्र में बढ़ रही है कबड्डी खेल की लोकप्रियताःडीपेंद्र साहू

धमतरी,26सितम्बर। ग्राम तरसींवा में एक दिवसीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जय बजरंग कबड्डी दल एवं बोल बम कबड्डी समिति के तत्वाधान में किया  गया, जिसमें क्षेत्र के अनेक कबड्डी टीम ने भाग लेकर अपनी कबड्डी प्रतिभा दिखाते हुए हार एवं जीत के इस खेल में अपने प्रदर्शन से आगे बढ़े। अंतिम मुकाबला देवरी एवं झिरिया के मध्य खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू उपस्थित होकर हौसला बढ़ाएं। श्री साहू ने सर्वप्रथम फाइनल में पहुंचे खिलाड़ी टीम के मध्य सिक्का उछाल कर टाश किए, उसके उपरांत खिलाड़ियों का तिलकुट करते हुए अग्रिम जीत की बधाई  दी।

देवरी कब्बड्डी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झिरिया की टीम को पराजीत कर प्रथम स्थान हासिल किए, झिरिया की टीम को द्वीतीय स्थान एवं तृतीय स्थान घुघवा की टीम ने हासिल किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने कहा कि लोक पारंपरिक खेल कबड्डी निरंतर क्षेत्र के अनगिनत अंचलों में आयोजित की जा रही है, जिससे क्षेत्र के हुनरमंद खिलाड़ी अपना कौशल दिखाते हुए जीत कर आगे बढ़ रहे हैं, वास्तविक में कबड्डी का खेल संगठित होकर  खेलने का खेल है, क्योंकि एक साथ मिलकर खेल खेलने से पूरी टीम जीत जाती है, खिलाड़ियों के खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से पूरी टीम जीत जाती है, हमेशा जीत की ओर अग्रसर होने के लिए अपनी टीम को एक साथ लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करते हुए तत्परता दिखानी चाहिए, जिससे जीत का मार्ग प्रशस्त होता है।

यह भी पढ़े:-स्थानीय शिकायत समिति की बैठक संपन्न

इस अवसर पर मुख्य रूप से कबड्डी खेल का आनंद लेने आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, फलेश साहू, सरपंच दीपेश्वरी साहू, उपसरपंच अजब नेताम, सरोज यादव, नेतराम ध्रुव, ओमप्रकाश ढीमर, सुमित हिरवानी, ललित यादव, मुकेश हिरवानी, मनुपुरी गोस्वामी, मुकेश विश्वकर्मा, धनंजय नेताम, सोमन, सोमनाथ ढीमर, संतु हिरवानी, चित्रसेन यादव, राकेश नेताम, महेश यादव, विनोद हिरवानी, चंद्रकांत साहू, निक्की यादव, छबि लाल पटेल, सलीम ओझा, नोमन पटेल, खेमराज ध्रुव, भानु यादव, पवन सिंह, खोमन सिन्हा, प्रवीण यादव विकास पटेल, भोला यादव सहित  गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।