छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश के 14 पारम्परिक खेल विधाओं को किया गया शामिल

धमतरी ,26सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदाय करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता लाने प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ की पारम्परिक 14 खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है। इसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक इन तीन आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।

यह भी पढ़े:-SEX RACKET EXPOSED : होटल में चल रहे देह व्यापार का कोरबा पुलिस ने किया पर्दाफाश, आधा दर्जन युवक-युवती गिरफ्तार

गौरतलब है कि आगामी अक्टूबर से शुरू होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विभिन्न स्तरों में खेल आयोजित किए जाएंगे। इनमें पहले स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब स्तर, दूसरे स्तर पर जोन स्तर, तीसरे स्तर पर विकासखण्ड/नगरीय क्लस्टर स्तर, चौथे स्तर पर जिला स्तर, पांचवें स्तर संभाग स्तर और छठवें स्तर पर राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेला जाएगा।